कोटा (राजस्थान) : भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने आज यहां कहा कि राजस्थान में एक दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस अन्य दलों के साथ मिलकर षडयंत्र रच रही है.भाजप सांसद ने कहा कि भाजपा की हार सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस अन्य दलों को चुनावी तैयारियों और प्रत्याशियों के चयन में मदद कर रही है.
झालावाड़ में पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार वसुंधरा राजे सिंधिया के नामांकनपत्र भरने के बाद हुसैन ने कहा कि इन तिकड़मों के बावूजद कांग्रेस भाजपा को हरा नहीं सकेगी क्योंकि जनता भ्रष्टाचार से उब चुकी है और वह बदलाव चाहती है.
झालावाड़ और बारा में जनसभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य के सम्पूर्ण विकास और समृद्धि के लिए लोगों से भाजपा को सत्ता में लाने की अपील की और आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनाव से पहले धर्मनिरपेक्षता की बात करके अल्पसंख्यकों को भ्रमित कर रही है.
झलारपाटन विधानसभा सीट से नामांकन भरने के बाद राजे ने सत्तारुढ़ कांग्रेस की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वह राज्य के लोगों को बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में भी असफल रही है.