नयी दिल्ली : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में आज हुए पहले चरण के मतदान के दिन सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच 14 मुठभेड़ हुई जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई.नक्सल प्रभावित इलाकों में चुनाव की निगरानी कर रहे सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि बस्तर और राजनांदगांव के नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा क्षेत्रों से सीआरपीएफ और राज्य पुलिस बल ने पिछले तीन दिन में कुल 78 आईईडी बरामद किए हैं.
वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने बताया, ‘‘छत्तीसगढ़ में आज कुल मिलाकर छोटे–बड़े 14 मुठभेड़ हुई. इन सभी घटनाओं में दंतेवाड़ा में चुनावी ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के एक कर्मी की मौत हो गई.’’अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में बारुगी सुरंगों में विस्फोट और गोलीबारी दोनों शामिल हैं.दिल्ली स्थित चुनाव आयोग का कहना है कि राज्य में आज पहले चरण में 67 प्रतिशत मतदान हुआ.