नयी दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग(सीसीआई)कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग किए जाने के आरोपों से जुड़े कम से कम सात मामलों पर विचार कर रहा है. आयोग देश में अनुचित व्यापार व्यवहार पर निगाह-नियंत्रण रखता है. इसके नये परिपत्र के अनुसार वह तीन मामलों में महानिदेशक :डीजी: की जांच रपटों […]
नयी दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग(सीसीआई)कोल इंडिया लिमिटेड द्वारा बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग किए जाने के आरोपों से जुड़े कम से कम सात मामलों पर विचार कर रहा है.
आयोग देश में अनुचित व्यापार व्यवहार पर निगाह-नियंत्रण रखता है. इसके नये परिपत्र के अनुसार वह तीन मामलों में महानिदेशक :डीजी: की जांच रपटों पर विचार कर रहा है.चार अन्य मामलों की अभी जांच चल रही है. प्रथम दृष्टया साक्ष्य मिलने के बाद आयेाग इस तरह के मामलों को विस्तृत जांच के लिए डीजी के पास भेजता है. इसमें सबसे नया मामला स्पांज आयरन मैन्यूफेक्चर्स एसोसिएशन द्वारा कोल इंडिया तथा इसकी छह अनुषंगियों के खिलाफ शिकायत का है. आयोग ने डीजी को इसकी जांच का आदेश देते हुए इस मामले को पहले से ही विचाराधीन तीन समान मामलों से नत्थी करने को कहा है.