नयी दिल्ली : हिंडाल्को को सार्वजनिक उपक्रमों के साथ संयुक्त रुप से आवंटित तालाबीरा दो कोयला ब्लॉक को पर्यावरण मंजूरी की जांच कर रही एक उच्चस्तरीय समिति ने खान के बारे में कुछ ब्योरा मांगा है.
एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार विशेषज्ञ आकलन समिति जरुरी सूचना मिलने के बाद इस प्रस्ताव पर आगे विचार करेगी. बताया जाता है कि समिति ने अन्य जानकारियों के अलावा वायु गुणवत्ता का आंकड़ा मांगा है. तालाबीरा दो कोयला ब्लॉक ओड़िशा में है और इसमें करीब 15.2 करोड़ टन का भंडार है. इस खदान का आवंटन नवंबर, 2005 में हिंडाल्को इंडस्टरीज, कोल इंडिया की अनुषंगी महानदी कोलफील्ड्स लि. और अन्य को किया गया था.
सीबीआई ने हाल में तालाबीरा दो ब्लॉक के आवंटन के मामले में आदित्य बिड़ला समूह तथा हिंडाल्को के प्रतिनिधि के रुप में कंपनी के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. तालाबीरा दो कोयला ब्लॉक से उत्पादन में विलंब के लिए कोयला मंत्रालय ने इससे पहले हिंडाल्को इंडस्टरीज, महानदी कोलफील्ड्स तथा नेवेली लिग्नाइट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और उनसे उत्पादन शुरू नहीं करने की वजह पूछी थी.