नयी दिल्ली : बरेली दंगे के आरोपी तौकीर रजा को लेकर एक बार फिर राजनीति गरमा गयी है. पहले अरविंद केजरीवाल के साथ और अब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के साथ मुलाकात के बाद से सियासत शुरु हो गयी है.
दिग्विजय सिंह ने कल यूपी के संभल में काल्की महोत्सव में मौलाना तौकीर रजा के साथ मंच साझा किया था. कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने मंच में तौकीर रजा की खुब प्रशंसा की और उन्हें एक सच्चा नेता बताया. कांग्रेस पहले तो तौकीर रजा का विरोध कर रही थी लेकिन दिग्विजय के मंच साझा करने के बाद से बैकुफुट पर आती नजर आ रही है.