नयी दिल्ली: इस वर्ष के पद्म पुरस्कारों के लिए की गई सिफारिशों की सूची दर्शाती है कि कुछ लोगों ने कई नाम सुझाए तो कुछ अन्य ने इस प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान के लिए अपने संबंधियों और दोस्तों के नामों को आगे बढ़ाया.गृह मंत्रालय की ओर से एक आरटीआई के जवाब में सार्वजनिक की गई 1300 […]
नयी दिल्ली: इस वर्ष के पद्म पुरस्कारों के लिए की गई सिफारिशों की सूची दर्शाती है कि कुछ लोगों ने कई नाम सुझाए तो कुछ अन्य ने इस प्रतिष्ठित नागरिक सम्मान के लिए अपने संबंधियों और दोस्तों के नामों को आगे बढ़ाया.गृह मंत्रालय की ओर से एक आरटीआई के जवाब में सार्वजनिक की गई 1300 नामों की सिफारिशें करने वाली सूची के अनुसार कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, मंत्री राजीव शुक्ला, सांसद टी सुब्बरामी रेड्डी, शास्त्रीय गायक पंडित जसराज आदि ने इस पुरस्कार के लिए कई-कई नामों की सिफारिशें की थीं.
इस सूची के अनुसार भारत रत्न से सम्मानित पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर ने पद्म पुरस्कारों के लिए जिन नामों की सिफारिश की हैं उनमें उनकी बहन उषा मंगेशकर, पाश्र्व गायक सुरेश वाडकर और सामाजिक कार्यकर्ता राजमल पारख का नाम था.पद्म विभूषण से सम्मानित सरोद वादक उस्ताद अमजद अली ने छह नामों की सिफारिश की थी जिनमें उनके बेटों अमान और अयान के साथ हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक कौशिकी चक्रबर्ती, तबला वादक विजय घाटे, कला प्रोत्साहक सूर्य कृष्णमूर्ति उर्फ नटराज कृष्णमूर्ति और सितार वादक निलादरी कुमार के नाम सम्मलित थे.
पूर्व सपा नेता अमर सिंह ने लोकसभा सदस्य जयाप्रदा को यह पुरस्कार देने की सिफारिश की थी.हालांकि, इस साल घोषित पद्म पुरस्कारों की सूची में उषा मंगेशकर, अमान या अयान जगह नहीं बना पाए.विख्यात शास्त्रीय गायक पंडित जसराज ने पद्म पुरस्कारों के लिए नौ नामों, राजीव शुक्ला ने पांच, मोतीलाल वोरा ने आठ, गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने रंगमंच से जुड़े दो लोगों, विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने दो व्यक्तियों और कांग्रेस सांसद विजय दारदा ने तीन नामों की सिफारिश की थी.