चेन्नई : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन : इसरो: ने मार्स ऑर्बिटर अंतरिक्ष यान को कक्षा से बाहर निकालने की कुल पांच में से तीसरी प्रक्रिया को कल देर रात अंजाम दिया. इसरो ने बताया कि यह प्रक्रिया रात दो बजकर 10 मिनट पर शुरु हुई और अंतरिक्ष यान को 707 सेकंड के बर्न टाइम के साथ दूरस्थ बिन्दु :धरती से सबसे दूर का बिन्दु: 40,186 किलोमीटर से 71,636 किलोमीटर पर उठा दिया गया.
अंतरिक्ष एजेंसी ने पिछले दो दिन में अंतरिक्ष को मंगल अभियान के तहत कक्षा से बाहर निकलने की पहली दो प्रक्रियाएं सम्पन्न की थीं. यान को कक्षा से बाहर निकालने के लिए पांच प्रक्रियागत अभियानों को अंजाम दिया जाना है.चौथी और पांचवी प्रक्रिया 11 और 16 नवंबर को होगी जिसके तहत इसकी अधिकतम दूरी बढ़ाकर क्रमश:1 लाख किलोमीटर और 1,92,000 किलोमीटर की जाएगी.