चिकमंगलूर : जिले में 23 वर्षीय एक महिला का अपहरण एवं बलात्कार करने के आरोप में भाजपा के एक विधायक पर मामला दर्ज किया गया है.पुलिस अधीक्षक अभिषेक गोयल ने कहा कि चिकमंगलूर जिले के श्रृंगेरी से विधायक डी. एन. जीवराज पर केसाकी गांव की रहने वाली महिला का मई 2010 में कथित रुप से अपहरण करने, बलात्कार करने और उसे धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि अपराध के लिए उनके दो सहयोगियों पर भी मामला दर्ज किया गया है.
अपनी शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि केसाकी गांव में विधायक के एक सहयोगी ने उसका अपहरण किया और उसे कार में ले गए जिसमें आरोपी बैठे हुए थे. उन्होंने कहा कि महिला ने कहा कि वह अगले हफ्ते पूरा ब्यौरा देगी. जीवराज से संपर्क नहीं हो सका.