ग्वालपाड़ा (गुवाहाटी) : निचले असम के ग्वालपाड़ा जिले में आज सुबह दूधनोई और कृष्णई स्टेशनों के बीच बम जैसी चार वस्तुएं बरामद की गईं. पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पटरियों के बीच रखे जारों में से तार बाहर निकले हुए देखे और पुलिस को सूचित किया. गोगोई ने बताया कि […]
ग्वालपाड़ा (गुवाहाटी) : निचले असम के ग्वालपाड़ा जिले में आज सुबह दूधनोई और कृष्णई स्टेशनों के बीच बम जैसी चार वस्तुएं बरामद की गईं. पुलिस अधीक्षक नितुल गोगोई ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पटरियों के बीच रखे जारों में से तार बाहर निकले हुए देखे और पुलिस को सूचित किया.
गोगोई ने बताया कि बम विशेषज्ञ जारों को ले गए हैं और उनकी जांच करेंगे. उत्तर पूर्वी सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुब्रत लाहिड़ी ने गुवाहाटी में कहा कि रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवगमन प्रभावित नहीं हुआ.जिले में सुरक्षा प्रबंध मजबूत कर दिए गए हैं जहां 13 से 25 नवंबर को होने वाले राभा हासोंग स्वायत्त परिषद के चुनावों के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि गैर राभा क्षेत्रों को परिषद से बाहर किया जाए.