रामेश्वरम: श्रीलंका की एक अदालत ने कथित रुप से अंतरराष्ट्रीय नौवहन सीमा रेखा को पार करने को लेकर पड़ोसी द्विपीय देश की नौसेना द्वारा गिरफ्तार किए गए 22 मछुआरों को रिहा करने का आदेश दिया.
इन मछुआरों को 14 अक्तूबर को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें श्रीलंका की जेल में रखा गया था. यहां अधिकारियों ने बताया कि मन्नार अदालत के मजिस्ट्रेट अनादि कनागरथिनम ने मछुआरों को रिहा करने का आदेश दिया. हालांकि, उनकी नौकाओं को अभी नहीं छोड़ा गया है.