Advertisement
बम की अफवाह से सोनीपत स्टेशन छावनी में तब्दील
सोनीपत: जिले के नरवाना इलाके में शुक्रवार को बम की अफवाह से सोनीपत स्टेशन भी दिन भर छावनी में तब्दील रहा. एचटेट की परीक्षा और छठ पूजा के मद्देनजर स्टेशन पर भीड थी लेकिन फिर भी कोई कसर न छोडते हुए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम स्टेशन पर दिन भर तलाशी अभियान चलाती रही […]
सोनीपत: जिले के नरवाना इलाके में शुक्रवार को बम की अफवाह से सोनीपत स्टेशन भी दिन भर छावनी में तब्दील रहा. एचटेट की परीक्षा और छठ पूजा के मद्देनजर स्टेशन पर भीड थी लेकिन फिर भी कोई कसर न छोडते हुए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम स्टेशन पर दिन भर तलाशी अभियान चलाती रही . किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जीआरपी का बम निरोधक दस्ता भी स्टेशन पर मुस्तैद रहा. राजकीय रेलवे पुलिस के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को जींद के नरवाना में स्टेशन पर विस्फोट करने की धमकी मिली थी.
धमकी के बाद जीआरपी पुलिस अधीक्षक की ओर से एचटेट परीक्षा और छठ पूजा के चलते अंबाला मंडल के स्टेशनों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए गए थे. हालांकि जीआरपी की ओर से पहले ही सुरक्षा के मद्देनजर अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए जीआरपी की ओर से बम निरोधक दस्ते के साथ तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान लंबे रुटों की गाडियों पर विशेष रुप से नजर रखी गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement