नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज विपक्षी दल भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए छठ पूजा का राजनीतिकरण कर रही है. साथ ही पार्टी ने इस अवसर को सरकारी छुट्टी घोषित करने की विपक्ष की मांग को भी खारिज कर दिया है.
दिल्ली भाजपा के प्रमुख विजय गोयल ने कल कहा था कि यदि पार्टी चार दिसंबर के विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो वह छठ पूजा को सरकारी छुट्टी घोषित करेगी.
दिल्ली के राजस्व मंत्री अरविन्दर सिंह ने कहा, ‘‘भाजपा ने प्रत्येक मामले का राजनीतिकरण शुरु कर दिया है. चुनावी लाभ के लिए पार्टी किसी भी हद तक जा सकती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह छठ पूजा के मामले पर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.’’ इस वर्ष छठ पूजा आठ और नौ नवंबर को होनी है.