सीहोर : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज जिले के बुधनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चौहान ने आज दोपहर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. पर्चा भरते समय चौहान के साथ उनके दोनों पुत्र एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राजकुमार भाटी सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
वह बुधनी सीट से पिछले दो बार चुनाव जीत चुके हैं. बुधनी से चौहान सीधे जबलपुर के लिए रवाना हो गए जहां वह राज्य विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. रोहाणी का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.