अहमदाबाद : गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) के प्रमुख विपुल चौधरी ने आज गांधीनगर में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छू लिए जब मोदी गुजराती नववर्ष के मौके पर लोगों से भेंट कर रहे थे.पिछले महीने बोर्ड में भाजपा समर्थित निदेशकों ने चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. ऐसा समझा जाता है कि चौधरी ने मोदी के पैरों पर अपना सिर भी झुकाया.
पिछले महीने जीसीएमएमएफ के 17 में से 14 निदेशकों ने कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था. इस मुद्दे पर बोर्ड की बैठक में चर्चा होने की संभावना थी.
लेकिन गुजरात उच्च न्यायालय ने इस आधार पर बोर्ड की बैठक पर रोक लगा दी थी कि गुजरात सहकारी सोसाइटी कानून में अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने का कोई प्रावधान नहीं है. चौधरी 2012 में इसके प्रमुख बने थे.
चौधरी भाजपा के हैं और उन्होंने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गुजरात यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार इस बात को लेकर भाजपा नाराज थी और राज्य के कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पद से हटाए जाने की मांग की थी.