नयी दिल्ली: भाजपा ने आज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की इस दलील का स्वागत किया कि आगामी चुनाव में नरेन्द्र मोदी ‘प्रभाव’ होगा. साथ ही, पार्टी ने सुझाव दिया कि कांग्रेस को इस तथ्य को स्वीकार करना चाहिए.भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह अच्छा है कि उमर अब्दुल्ला ने स्वीकार कर लिया कि मोदी इन चुनावों में एक ‘फैक्टर’ हैं. यह कुछ ऐसी चीज है जिसे कांग्रेस अभी तक स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.उन्होंने कहा कि सत्तारुढ़ पार्टी को इसे स्वीकार करने के लिए आगे आना चाहिए.
चुनावों में मोदी के प्रभावी तत्व होने लेकिन ‘मोदी लहर’ नहीं होने के उमर के विचार के बारे में पूछे जाने पर जावड़ेकर ने कहा, ‘‘उन्हें ऐसा कहने की आजादी है.’’ भाजपा ने दावा किया कि मोदी की रैलियों में अपार भीड़ से जाहिर होता है कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में देश में सुखद अनुभूति है. जनमत सर्वेक्षणों ने भी देश के भावी प्रधानमंत्री के तौर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांघी की तुलना में मोदी को आगे दिखाया है.