बेंगलूर: गरीब मुस्लिम लड़कियों की शादी के समय 50,000 रुपये देने की कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की शादी भाग्य योजना को ‘वोट बैंक की राजनीति’ बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और केजेपी के नेता बीएस युदियुरप्पा ने सभी समुदायों को इस योजना में शामिल करने की मांग को लेकर जारी अपना धरना 24 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया.
येदियुरप्पा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह (मुख्यमंत्री सिद्धारमैया) मुस्लिम वोटों को ध्यान में रखकर 100 प्रतिशत तौर पर वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं जो कि सही नहीं है. हमारे मुस्लिम दोस्तों तक का कहना है कि मुख्यमंत्री को सभी समुदायों को इस कार्यक्रम में शामिल करना चाहिए. मैं 24 तक यहां अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखूंगा.’’ केजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने विधान सौध (राज्य सचिवालय) पर धरना देने की अपनी योजना छोड़ दी है.येदियुरप्पा ने साथ ही कहा कि मामले को लेकर आगे की कार्रवाई पर फैसले के लिए केजेपी की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक बुलायी गयी है. येदियुरप्पा पांच दिनों से 24 घंटे के धरने पर बैठक हुए हैं.