30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम के गोलपाड़ा में उग्रवादी घटना में सात की मौत,कर्फ्यू

गुवाहाटी (गोलपाड़ा) : असम के गोलपाड़ा जिले में दीपावली के मौके पर जुआ खेलने वाले समूह पर उग्रवादी समूह गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है.आज वहां कर्फ्यू भी लगा दिया गया है, साथ ही पुलिस की गश्त भी जारी […]

गुवाहाटी (गोलपाड़ा) : असम के गोलपाड़ा जिले में दीपावली के मौके पर जुआ खेलने वाले समूह पर उग्रवादी समूह गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर सात हो गई है.आज वहां कर्फ्यू भी लगा दिया गया है, साथ ही पुलिस की गश्त भी जारी है.

अस्पताल अधीक्षक आर तालुकदार ने कहा, छह व्यक्तियों को गुवाहाटी मेडिकल कालेज अस्पताल में लाया गया था. उनमें से एक व्यक्ति मृत था. गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति का ऑपरेशन किया गया जबकि चार अन्य का इलाज चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि तीन अन्य घायलों को गोलपाड़ा राजकीय अस्पताल और एक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्वाचालित हथियारों से लैस मेघालय के गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के संदिग्ध उग्रवादियों ने कल रात अगिया पुलिस थाने के तहत आने वाले गेंदमारी में दिवाली के मौके पर जुआ खेल रहे एक समूह पर गोलीबारी की.

अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में छह व्यक्ति घटनास्थल पर ही मारे गए जबकि 10 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों में से एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

मारे गए लोगों की पहचान भोलानाथ राभा, अमरेंद्र राभा, जयंत राभा, पूरन राभा, कल्पनाथ राभा और लुलू राभा शामिल हैं. गोलपाड़ा जिले में गत 20 अक्तूबर से ही हिंसा हो रही है. सूत्रों ने इस बात को खारिज किया कि कल रात की घटना परिषद चुनाव से संबंधित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें