17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की अनुमति के बिना कोई नेता एक शब्द भी नहीं बोल सकता : कांग्रेस

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा नेताओं द्वारा दिये गये विवादास्पद बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्हें ‘‘तानाशाह’ करार दिया और कहा कि उनकी अनुमति के बिना कोई एक शब्द भी नहीं बोल सकता.कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘सरकार में एकमात्र नेता है….तानाशाही है. उनका संकेत मिले बिना […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा नेताओं द्वारा दिये गये विवादास्पद बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाने पर लेते हुए उन्हें ‘‘तानाशाह’ करार दिया और कहा कि उनकी अनुमति के बिना कोई एक शब्द भी नहीं बोल सकता.कांग्रेस प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, ‘‘सरकार में एकमात्र नेता है….तानाशाही है. उनका संकेत मिले बिना कोई सांसद, भले ही वह साधु हो या साध्वी एक भी शब्द नहीं बोल सकता.’ गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ सहित कई भाजपा नेता अपने कथित असंयमित बयानों के कारण हाल में खबरों में थे.

योगी आदित्यनाथ ने बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान के ‘‘अत्यधिक असहिष्णुता’ वाली टिप्प्णी के कारण उनकी तुलना मुंबई के 26/11 के आतंकवादी हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता हाफिज सईद से कर दी थी.गोहिल ने बिहार चुनाव प्रचार में मोदी द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर कांगे्रस पर की गयी टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पार्टी पहले ही सिख विरोधी दंगों के लिए माफी मांग चुकी है जबकि नरेन्द्र मोदी ने गुजरात दंगों पर अभी तक खेद नहीं जताया है.

गोहिल ने संवाददाताओं से कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने मोदी से राजधर्म निभाने को कहा था. उन्होंने यह भी दावा किया कि उच्चतम न्यायालय ने उनसे यह भी कहा था कि यदि वे लोगों को संरक्षण नहीं दे सकते तो वह हट जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें