17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम तय करेंगे कौन बैठेगा लाल किले पर

नयी दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी पर लगातार दूसरे दिन हमला बोला. बुधवार को दिल्ली में आयोजित 17 पार्टियों की सांप्रदायिकता विरोधी रैली में कहा कि बहुत से लोग लाल किले पर झंडा फहराना चाह रहे हैं, उनके मंच पर ही लाल किला बन रहा है. लेकिन लाल किले पर कौन […]

नयी दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी पर लगातार दूसरे दिन हमला बोला. बुधवार को दिल्ली में आयोजित 17 पार्टियों की सांप्रदायिकता विरोधी रैली में कहा कि बहुत से लोग लाल किले पर झंडा फहराना चाह रहे हैं, उनके मंच पर ही लाल किला बन रहा है. लेकिन लाल किले पर कौन बैठेगा, यह तो हम तय करेंगे. गौरतलब है कि मोदी की पिछली कई रैलियों में लाल किले जैसा मंच बनायागया है.

नरेंद्र मोदी के विकास के गुजरात मॉडल की आलोचना करते हुए नीतीश ने कहा कि यह कॉरपोरेट घरानों के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन गरीबों के लिए इसमें कुछ भी नहीं है. जब तक विकास में गरीबों की भागीदारी नहीं होगी, तब तक वह बेमानी है. फिर दोहराया कि वे बिहार को विशेष राज्य दर्जा नहीं मिलने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

देश के लिए जान दे देंगे

नीतीश ने कहा कि हम सभी सांप्रदायिकता से देश को बचाने के लिए साथ आये हैं. हम जुआ नहीं खेल रहे हैं, जोखिम उठा रहे हैं. जो परिणाम होगा देखेंगे. अपने सिद्धांतों पर अड़े हैं. नीतीश ने कहा कि इस सांप्रदायिकता को हम एक जुट होकर कुचलेंगे. विरोधी सम्मेलन में सभी 17 राजनीतिक पार्टियों ने कसम खायी है कि देश का माहौल नहीं बिगड़ने दिया जायेगा. चाहे इसके लिए हमारी जान ही क्यों न चली जाये. नीतीश ने कहा कि जिस प्रकार से देश का वातावरण बिगाड़ने की कोशिश हो रही है, बिना मौसम यात्राएं धार्मिक झाकियां निकाली जा रही हैं, वे उत्तेजना पैदा करने वाली हैं.

मनोरंजन का साधन चुनाव पूर्व सर्वे : एक अन्य कार्यक्रम में नीतीश ने चुनाव पूर्व होनेवाले सर्वेक्षणों पर भी चुटकी ली. उन्होंने कहा कि यह और कुछ नहीं मनोरंजन का एक साधन है. नीतीश ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सर्वे और कुछ नहीं मनोरंजन का साधन हैं. वे सौ-पचास लोगों से पूछ लेते हैं और जनता का मूड भांप लेने का दावा करते हैं. हमारा देश विविधताओं से भरा हुआ है. हमारे देश में सिर्फ दो पार्टी का वर्चस्व या प्रभाव नहीं है. अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग पार्टियों का प्रभाव है. इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे.

तीसरे मोरचे का भ्रम न पालें

नीतीश कुमार ने फिलहाल किसी तीसरे मोरचे की संभावना से इनकार करते हुए कहा कि ऐसी पार्टियां जब भी साथ आती हैं, तो किसी नये मोरचे की बात होने लगती है. मौजूदा समय में तीसरे मोरचे के गठन के बारे में भ्रम न पालें. सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ लड़ने के लिए एकता जरूरी है.

नीतीश बोले

– गुजरात मॉडल कॉरपोरेट घरानों का

– विशेष दर्जा मिलने तक लड़ाई रहेगी जारी

– देश का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश

– सिर्फ दो पार्टियों का देश में नहीं है वर्चस्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें