नयी दिल्ली : भारत ने बढ़ते घुसपैठ के लिए पाकिस्तान की सेना को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने में पाकिस्तान की गंभीरता पर आज प्रश्न खड़े किए. रक्षा मंत्री ए. के. एंटनी ने कहा कि सुरक्षा बलों का मानना है कि घुसपैठ करने का प्रयास करने वाले आतंकवादी पूरी तरह सुसज्जित हैं और अपनी गतिविधियां चलाने के लिए लंबे समय तक की तैयारी करके आते हैं.
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘घुसपैठियों को रोकने या घुसपैठ के प्रयास करने के बजाए ये प्रयास बढ़ते ही जा रहे हैं. इसका मतलब है कि सीमा पार के तत्वों के समर्थन से यह सब चल रहा है. मुझे पूरा विश्वास है कि पाकिस्तान के खुले समर्थन के बगैर कुछ नहीं हो सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान की तरफ से सीमा की सुरक्षा पाकिस्तान की सेना करती है. पाकिस्तान की जानकारी और समर्थन के बगैर आतंकवादी कैसे घुसपैठ का प्रयास कर सकते हैं. यह सवाल हमारे लिए चिंता की बात है.’’ एंटनी ने कहा कि इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संघर्षविराम उल्लंघन की ‘‘असामान्य घटनाएं’’ हुईं.
उन्होंने कहा, ‘‘संघर्षविराम उल्लंघन अब भी जारी है. लेकिन इस वर्ष असामान्य घटनाएं हुई हैं. अब तक संघर्षविराम उल्लंघन सिर्फ नियंत्रण रेखा के पास होता रहा था. अचानक अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक कई संघर्षविराम उल्लंघन हुए हैं. यह ज्यादा चिंता की बात है.’’