इटावा : इटावा में एक ऐसा गांव है, जहां हर घर में एक कब्रिस्तान है. इस गांव में अगर कोई मरता है उसे अपने घर में कब्रिस्तान बनाकर उसमें दफना दिया जाता है. चकरनगर गांव के तकिया इलाके में सेंटर टेबल की जगह दादा-दादी की कब्र मिल सकती हैं. बेडरूम में चाचा-चाची या परिवार के किसी अन्य सदस्य की कब्र मिल सकती है.
ऐसा गांव वाले किसी परंपरा के अनुसार नहीं कर रहे है बल्कि गांव में कब्रिस्तान नहीं होने की वजह से वे घर में ही अपने लोगों को दफनाकर कब्र बनाने को मजबूर हैं. सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के पैतृक जिले इटावा में कब्रिस्तान की सुविधा सें महरुम गांववालों की इस अजीबोगरीब मजबूरी से लोग हतप्रभ हैं और प्रशासन पेशोपेश में.