नयी दिल्ली : कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने भ्रष्टाचार में दोहरा मापदंड अपनाने के लए भाजपा पर आज ‘‘दोहरा रवैया’’ अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि गुजरात की नरेन्द्र मोदी सरकार राज्य में प्रस्तावित लोकायुक्त को अपने ‘‘चंगुल’’ में रखने का प्रयास कर रही है.
गुजरात विधानसभा द्वारा नया लोकायुक्त विधेयक पारित करने के कुछ दिनों बाद सिब्बल की यह टिप्पणी आई है. विधेयक में मुख्यमंत्री और सरकार की लोकायुक्त की नियुक्ति में प्रधानता बनाए रखी गई है.
सिब्बल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा का दोहरा चेहरा है. वे अपने राज्य के लिए कुछ और चाहते हैं और केंद्र सरकार के लिए कुछ और चाहते हैं. केंद्र सरकार के लिए उनका जो प्रस्ताव है उसके बिल्कुल अलग गुजरात के लिए है. यह उनके राजनीति में दोहरे रवैये को दर्शाता है.’’