24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरदार पटेल की विरासत हथियाने में लगी है भाजपा:तिवारी

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर सरदार पटेल की विरासत को हथियाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और उन्हें याद दिलाया कि पटेल ने कहा था कि यह ‘‘आरएसएस का सांप्रदायिक उन्माद’’ था, जिसने महात्मा गांधी की जान ली. कांग्रेस ने मोदी पर पटेल के मुद्दे को लेकर ऐसे […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर सरदार पटेल की विरासत को हथियाने का प्रयास करने का आरोप लगाया और उन्हें याद दिलाया कि पटेल ने कहा था कि यह ‘‘आरएसएस का सांप्रदायिक उन्माद’’ था, जिसने महात्मा गांधी की जान ली. कांग्रेस ने मोदी पर पटेल के मुद्दे को लेकर ऐसे दिन निशाना साधा है जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अहमदाबाद में देश के पहले गृह मंत्री और स्वतंत्रता सेनानी सरदार पटेल को समर्पित संग्रहालय का उद्घाटन करने के लिए नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करने वाले हैं.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले कुछ महीने से, भाजपा सरदार पटेल की विरासत को हथियाने का प्रयास कर रही है. इतिहास इस तथ्य का गवाह है कि वे लोग, जिनके पास इतिहास की कोई विरासत नहीं होती, वह दूसरों की विरासत हथियाने का प्रयास करते हैं. गुजरात के मुख्यमंत्री, जो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हैं, को मेरी सलाह है कि उन्हें यह अध्ययन करना चाहिए कि विरासत वाकई में क्या है जिसे वे अपना बनाने का प्रयास कर रहे हैं.

तिवारी ने कहा, ‘‘9 सितम्बर 1948 को देश के तत्कालीन गृह मंत्री सरदार पटेल ने आरएसएस के संस्थापक एम एस गोलवरकर को लिखा था जिसमें उन्होंने कहा था कि सांप्रदायिक उन्माद के अंतिम परिणाम के रुप में देश को महात्मा गांधी के जीवन का बलिदान ङोलना पड़ा. पटेल ने आरएसएस द्वारा फैलाये जा रहे सांप्रदायिक उन्माद का उल्लेख किया था जिसके गोलवरकर प्रमुख थे. क्या स्वयंसेवक मोदी सरदार पटेल से सहमत हैं या आरएसएस के बारे में उनके विचारों की पुष्टि करते हैं जिनकी विरासत की वे अभिलाषा करते हैं.’’

भाजपा अक्सर कांग्रेस पर पटेल की विरासत को नजअंदाज करने और नेहरु गांधी खानदान को आगे बढाने का आरोप लगाती रही हे. पार्टी साथ ही गुजरात में लौह पुरुष पटेल की विशाल प्रतिमा का निर्माण करने की अपनी प्रस्तावित योजना के मुद्दे को भी जोर शोर से प्रचारित कर रही है.कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अपने आदर्श के तौर पर पटेल को पेश करना चाहती है जिन्होंने गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था. ‘‘पहले उन्होंने हमसे राम मंदिर का वादा किया, चंदा इकट्ठा किया लेकिन मंदिर नहीं बना. पहले उन्होंने ईंटें बेची अब लोहा बेचेंगे.’’ तिवारी ने कहा कि पटेल मानते थे कि आरएसएस ने समाजिक जीवन में जो सांप्रदायिक विष घोला था उसकी परिणति गांधी की हत्या के रुप में हुई.

इस सवाल पर कि मादी कह रहे हैं कि सरदार पटेल की अंत्येष्ठि में जवाहरलाल नेहरु के हिस्सा लेने के बारे में उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है, तिवारी ने कहा, ‘‘जब आप पढते या लिखते नहीं हैं तो आप इसी तरह की गलती करते हैं और जब आप इस तरह की गलती करते हैं, तो मीडिया हमेशा बलि का बकरा बनता है. मैं नहीं जानता मीडिया उनके प्रति इतना उदार क्यों है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें