30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने लगाया मोदी पर झूठ बोलने का आरोप

पटना :जदयू के चिंतन शिविर में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी कथावाचक की तरह बात करते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि वे झूठी कथाएं सुनाते हैं, लेकिन वे इस बात को भूल रहे हैं कि उनके ही प्रदेश के एक कथावाचक की आज […]

पटना :जदयू के चिंतन शिविर में आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी कथावाचक की तरह बात करते हैं. लेकिन सच्चाई यह है कि वे झूठी कथाएं सुनाते हैं, लेकिन वे इस बात को भूल रहे हैं कि उनके ही प्रदेश के एक कथावाचक की आज क्या स्थिति है. उन्होंने कहा कि बिहार में रैली के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक भूल की.

जिस चंद्रगुप्त का जिक्र किया वे गुप्तवंश के नहीं मौर्य वंश के थे. मोदी ने तक्षशिला को बिहार में बताया जबकि तक्षशिला तो पाकिस्तान में है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमारे साथ विश्वासघात किया है, हमने नहीं. अगर हम पोल खोल दें तो भाजपा की फजीहत हो जायेगी. हुंकार का मतलब होता है घमंड के साथ जोर से बोलना, यही करके गये हैं मोदी.

राजगीर में आयोजित जदयू के शिविर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजगीर ऐतिहासिक स्थान है. यहां हमारे शिविर का आयोजन सफल रहा है. ऐसे आयोजनों से पार्टी मजबूत होती है. प्रदेश स्तरीय इस सम्मेलन में हर क्षेत्र के लोग आये हैं, हर किसी को हर किसी की बात सुनने का मौका मिला है. कार्यकर्ताओं में एकजुटता आयी है.

बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग पर उन्होंने कहा कि हमने अपने प्रयासों से इसमें काफी हद तक सफलता प्राप्त कर ली है. उन्होंने कहा कि अब चुनाव में छह महीने से भी कम समय है, इसलिए कार्यकर्ता तैयार रहें. नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा से हमारा वर्षों पुराना संबंध टूटा है, लेकिन उसके लिए हम जिम्मेदार नहीं है. हालांकि इस संबंध में काफी बातें हुईं है.इस शिविर में जदयू नेता शिवानंद तिवारी ने मोदी की प्रशंसा कर दी, जिसके कारण उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें