जयपुर: भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की पटना में कल आयोजित सभा स्थल और पटना के अन्य स्थानों पर हुए बम विस्फोटों की घटनाओं को भारत सरकार एवं बिहार सरकार की खुफिया एवं सुरक्षा एजेन्सियों की विफलता की कडी निन्दा की हैं.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष औंकार सिहं लखावत एवं प्रदेश प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बम घमाके सुनियोजित षडयन्त्र के तहत किये गये. उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि जिन नेताओं की सुरक्षा को समय-समय पर धमकियां दी जाती रही है ,उनकी सुरक्षा का पूर्ण दायित्व राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की गुप्तचर एवं सुरक्षा एजेन्सियों का बनता है ,विपक्षी नेताओं की सुरक्षा के प्रति उदासिनता लोकतंत्र के लिये घातक हैं.
लखावत ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह कहना कि बिहार सरकार को गुप्तचर एजेन्सियों ने उक्त बम विस्फोट के बारे में आगाह नहीं किया था ,पूर्णत: हास्यास्पद एवं गैरजिम्मेदाराना है. उन्होंने कहा कि पार्टी केंद्र एवं राजस्थान सरकार से यह अपेक्षा करती है कि विधानसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी की होने वाली सभाओं एवं यात्राओं के दौरान सुरक्षा व्यवस्थायें सुनिश्चित करेगी.