नयी दिल्ली : एक ओर जहां मोदी हुंकार रैली में हुंकार भर रहे थे, तो दूसरी ओर दिल्ली के मंगोलपुर में कांग्रेस के नेताओं की जुबान फिसल रही थी. रविवार को राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस के एक विधायक ने राजीव गांधी की जगह राहुल गांधी को देश के लिए जान न्योछावर करने वाला बता दिया. विधायक बोलने में इतने मदमस्त हो गये थे कि उन्हें इतना भी पता नहीं लगा कि उनके पार्टी उपाध्यक्ष मंच में मौजूद हैं.
सुबह 9 बजे से ही राहुल का इंतजार कर रही भीड़ का हौसला बनाए रखने के लिए कांग्रेस के कई नेताओं ने सभा को संबोधित करने का काम जारी रखा. इस दौरान कांग्रेस विधायक जय किशन ने कहा, इस देश के लिए राहुल गांधी ने अपने जीवन का बलिदान दिया.
जय किशन अकेले कांग्रेसी नेता नहीं थे, जिनकी जुबान फिसली. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने रैली में अरविंदर सिंह लवली को केंद्रीय मंत्री बता डाला, जबकि वह दिल्ली के शहरी विकास मंत्री हैं. दिल्ली कांग्रेस के सह-प्रभारी कुलजीत नागर ने श्रीमती शीला दीक्षित के कामों की तारीफ करते हुए उन्हें श्री शीला दीक्षित बोल दिया.