साथ गये कार्यकर्ताओं ने दी विधायकों को सूचना
समर्थकों को खोजने में घंटों परेशान रहे नेताजी
मुजफ्फरपुर: नेताजी, आतिशबाजी नहीं हुई है, बम फटे हैं. अफरा-तफरी का माहौल है, लेकिन हम लोग ठीक हैं. एक कार्यकर्ता ने जब औराई विधायक रामसूरत राय को यह सूचना दी तो वह बेचैन हो उठे. उन्हें अपने साथ रैली में अन्य कार्यकर्ताओं की चिंता सताने लगी. यह हाल राम सूरत राय का ही नहीं, विधायक सुरेश शर्मा, वीणा देवी व अशोक सिंह भी परेशान हो गये. रैली खत्म होते ही सभी लोग पीएमसीएच गये, जहां घायलों में अपने क्षेत्र के लोगों को खोजा. सरैया क्षेत्र के दो भाजपा कार्यकर्ता घायल हुये हैं, जबकि मोतीपुर इलाके के भी दो कार्यकर्ता जख्मी हुये हैं. औराई का एक भाजपा समर्थक भी जख्मी है. जिले से गये अन्य सभी भाजपा समर्थक सकुशल हैं.
धूमिल हुई सूबे की छवि
विधायक सुरेश शर्मा ने बताया, राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन मंच से बोले कि मोदी जी आ गये हैं. अब हमलोग उन्हें लाने जाते हैं. इसी बीच एक विस्फोट हुआ. पहले तो लगा कि टायर फटा है, फिर दूसरा विस्फोट हुआ तो खुशी में आतिशबाजी के दौरान पटाखा छोड़े जाने की बात होने लगी, लेकिन एक-एक कर दस से पंद्रह मिनट के अंतराल पर विस्फोट होने लगा, लेकिन भगदड़ नहीं मची तब यह आशंका होने लगी कि बम विस्फोट हो रहा है. श्री शर्मा ने कहा, जितने समर्थक मिले, उन्हें वापस मुजफ्फरपुर भेज दिया हूं. मैं रात में पटना में ही रहूंगा, देखूंगा कोई और यहां रह तो नहीं गया.
विधायक रामसूरत राय ने कहा, हमारे साथ आया कोई कार्यकर्ता इस
विस्फोट का शिकार नहीं हुआ. मैंने पीएमसीएच जाकर घायलों से हाल पूछा, जिस तरह से घटना हुई है. वह काफी दुखद है. इससे बिहार की छवि को धक्का लगा है.
करूंगी चामुंडा का दर्शन
विधायक वीणा देवी ने कहा, जब शहनवाज हुसैन मोदी जी को लाने के लिए जाने की बात बताये तो पहला विस्फोट हुआ. जिसे लोगों ने टायर फटने की बात बतायी. फिर कुछ देर के बाद विस्फोट हुआ तो प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आपलोग काफी खुश हैं, लेकिन आतिशबाजी नहीं करें, लेकिन जब एक-एक कर कई विस्फोट हुए तो लोगों को शंका हुई कि बम विस्फोट हो रहा है. रैली समाप्त होने के बाद हमने कार्यकर्ताओं को तलाशा है. हम भगवान के शुक्रगुजार हैं. मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद मां चामुंडा का दर्शन करूंगी.
घायल हुये कुछ साथी
विधायक अशोक सिंह ने बताया, सीरियल ब्लास्ट में उनके साथ गये सरैया के जलालपुर छितरी के अखिलेश कुमार, राजाराम पुर पंचायत के सरपंच मुकेश भगत व वैशाली के अफजलपुर के डॉ रजनीश कुमार जख्मी हुये हैं. वैशाली के ही कृष्णमोहन सिंह घायल हो गये. जिनका इलाज पीएमसीएच में कराया जा रहा है. सरपंच मुकेश सिंह ने बताया, गांधी स्मारक के कुछ दूरी पर वे अपने सहयोगियों के साथ रैली में शामिल थे. इसी बीच एक विस्फोट हुआ व उनके माथे में चोट लगी तो देखा, एक स्टील की कांटी लगी है. डॉक्टर रजनीश के कंधे पर बम का टुकड़ा लगा था, जिससे काला धब्बा पड़ गया, लेकिन वह मोदी जी का भाषण सुनने के बाद ही मैदान
से निकले.
मुजफ्फरपुर सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद के बेटे अजय निषाद ने बताया, वे मंच पर बैठे थे तो आवाज आयी कि लगा कि बाहर पटाखा फट रहा है, लेकिन बाहर से एक कार्यकर्ता ने फोन किया कि गांधी मैदान में बम फट रहा है. उन्होंने कहा, सीरियल ब्लास्ट से प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है.