24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुलाम अली कन्सर्ट करना चाहें, तो मिलेगी सुरक्षा : फडणवीस

मुंबई: शिवसेना के दबाव में मशहूर पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के मुंबई में आयोजित कार्यक्रम के रद्द होने के कुछ दिन बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि अगर गजल सम्राट गुलाम अली शहर में प्रस्तुति देने की ख्वाहिश रखते हैं तो उनकी सरकार उनकी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. फडणवीस ने कहा, […]

मुंबई: शिवसेना के दबाव में मशहूर पाकिस्तानी गायक गुलाम अली के मुंबई में आयोजित कार्यक्रम के रद्द होने के कुछ दिन बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज कहा कि अगर गजल सम्राट गुलाम अली शहर में प्रस्तुति देने की ख्वाहिश रखते हैं तो उनकी सरकार उनकी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

फडणवीस ने कहा, ‘‘हमें किसी को भी सलाखों के पीछे डालने और मुकदमा चलाने में हिचक नहीं होगी, इससे कोई फर्क नहीं पडता कि कानून तोडने वाला हमारी पार्टी का है या (शिवसेना की इशारा करते हुए कहा) हमारा मित्र. जब गुलाम अली जी को मुंबई में प्रस्तुति देनी थी तब हमने उन्हें पूरी सुरक्षा देने की घोषणा की थी. लेकिन हम उनसे औपचारिक तौर पर बात करते इससे पहले ही उन्होंने पीछे हटने का फैसला कर लिया.’ फडणवीस यहां आयोजित ‘इंडिया टुडे’ कॉन्क्लेव में बोल रहे थे.परोक्ष रूप से शिवसेना पर निशाना साधते हुए फडणवीस ने कहा कि गुलाम अली को किसी धर्म या किसी देश से जोडना गलत है क्योंकि वह एक कलाकार हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार समारोह का आयोजन नहीं हो पाया क्योंकि आयोजक पीछे हट गए. लेकिन गुलाम अली जी अगर मुंबई या महाराष्ट्र में फिर से प्रस्तुति देने के ख्वाहिशमंद होंगे तो हम उनकी पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे.फडणवीस ने कहा कि पाकिस्तान के पूर्व विदेशमंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी को उनकी किताब के विमोचन के अवसर पर सुरक्षा मुहैया कराने के राज्य सरकार के फैसले को उनके विचारों के समर्थन के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने का मतलब यह नहीं था कि हम उनके विचारों का समर्थन करते हैं. लेकिन तमाम तरह के विरोध के बावजूद हमें उन्हें सुरक्षा देनी थी क्योंकि यही हमारा ‘राज धर्म’ है. धमकियों के बावजूद हम किसी भी सुरक्षा समस्या के बगैर उनकी किताब का विमोचन कराने में सफल रहे.’ हाल में अपनी सहयोगी शिवसेना के साथ गतिरोध पर स्पष्टीकरण देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों भिन्न पार्टियां हैं, हालांकि फिर भी वे बिना किसी ‘‘समस्या’ के एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं.फडणवीस ने कहा, ‘‘दोनों पार्टियां राज्य कैबिनेट का एक हिस्सा हैं. लेकिन हमने कभी भी बंटा फैसला नहीं लिया है. हम हमेशा साथ रहे हैं. मराठी में दिए गए बयानों को राष्ट्रीय मीडिया ने गलत समझा। इसलिए दरार की बातें सामने आयी. जहां तक सरकार की बात है तो हम बिना किसी समस्या के काम कर रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें