इंदौर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उनके परिजनों से जुड़े भाषणों पर कटाक्ष करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राहुल अपनी दादी, माता और पिता को ही अपना परिवार मानते हैं. शिवराज ने यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान चुनावी सभा में कहा, […]
इंदौर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के उनके परिजनों से जुड़े भाषणों पर कटाक्ष करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि राहुल अपनी दादी, माता और पिता को ही अपना परिवार मानते हैं.
शिवराज ने यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान चुनावी सभा में कहा, ‘कुछ दिन पहले एक मित्र (राहुल) इंदौर आये थे. वह अक्सर अपनी दादीजी, माताजी और पिताजी की बातें करते हैं. वह अपनी दादीजी, माताजी और पिताजी को ही अपना परिवार मानते हैं. लेकिन मेरे लिये मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता ही मेरा परिवार है, जिसकी मैंने बगैर किसी भेदभाव के सेवा करने की कोशिश की है.’उन्होंने राहुल के 17 अक्तूबर को शहडोल में चुनावी रैली के दौरान दिये गये उस बहुचर्चित बयान का भी जवाब दिया, जिसमें कांग्रेस उपाध्यक्ष ने यूनिसेफ की रिपोर्ट के हवाले से कहा था कि मध्यप्रदेश में अफ्रीका जितनी भुखमरी है.
शिवराज ने कहा, ‘वह (राहुल) शहडोल की सभा में भूख और गरीबी की बात कह रहे थे. लेकिन उन्हें पता नहीं है कि हमने वर्ष 2008 में ही मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना बनाकर गरीबों को सस्ता राशन मुहैया कराना शुरु कर दिया था.’ उन्होंने जोर देकर कहा, ‘हम मध्यप्रदेश में किसी भी गरीब को भूखा नहीं सोने देंगे. ऐसे मुख्यमंत्री को चूल्लू भर पानी में डूबकर मर जाना चाहिये, जिसके राज में गरीब को भूखा सोना पड़ता हो.’ शिवराज ने राहुल पर पलटवार जारी रखते हुए कहा, ‘वह (राहुल) इंदौर आकर कहते हैं कि कांग्रेस 10 साल में इस शहर को देश का बड़ा वाणिज्यिक केंद्र बना देगी, जबकि इंदौर देश के शीर्ष पांच प्रमुख शहरों में पहले ही अपनी जगह बना चुका है.’ मध्यप्रदेश में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं.