परभनी (महाराष्ट्र) : सत्रह वर्षीय एक लड़की ने कथित तौर पर इसलिए फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली क्योंकि उसके माता पिता उसे फेसबुक का इस्तेमाल करने से रोकते थे. पुलिस ने बताया कि लड़की की पहचान ऐश्वर्या सुनील दहियाबाल के रुप में हुई है. लड़की का शव बुधवार की रात गांधी पार्क स्थित उसके घर में मिला था.
नानल पेठ पुलिस ने बताया कि अपने सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा था कि वह आत्महत्या इसलिए कर रही है क्योंकि उसके माता पिता उसे फेसबुक इस्तेमाल करने और दोस्तों से ऑनलाइन बात करने से मना करते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वे मामले में आगे की जांच कर रहे हैं.