नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रसिद्ध गायक मन्ना डे के निधन पर आज शोक प्रकट करते हुए कहा कि भारत ने एक विशिष्ट प्रतिभा खो दी है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से राष्ट्र ने एक प्रसिद्ध पाश्र्वगायक, असाधारण योग्यता वाला, बहुमुखी प्रतिभा का धनी और सृजनशील कलाकार खो दिया है. वह अपनी सुरीली आवाज से श्रोताओं का मन मोह लेते थे.
सोनिया गांधी ने कहा कि इस प्रसिद्ध हस्ती को हमेशा याद किया जाएगा और उनके गाने हमेशा संगीत प्रेमियों को आनंदित करते रहेंगे. ‘ऐ मेरे प्यारे वतन’, ‘लागा चुनरी में दाग’ जैसे हिट गानों से पांच दशक से अधिक समय तक लोगों को रोमांचित करने वाले डे का आज बेंगलूर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 94 साल के थे और लंबे समय से बीमार थे.