नयी दिल्ली :उन्नाव के डौंडियाखेड़ा गांव में सोने के खजाने का दावा करने वाले संत शोभन सरकारके खिलाफशिकायत दर्ज की जाएगी. संत शोभन पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है. जमीन में सोना दबा होने का दावा करने वाले संत शोभन सरकार और उनके शिष्य स्वामी ओम जी के खिलाफ भी उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है.अभी मामला दर्ज नहीं हुआ है.
जेडीयू ने दिल्ली के तुगलक थाना रोड में शिकायत दी है. दोनों पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाये हुए शिकायत अर्जी दी गई है. शिकायती पत्र में कांग्रेस नेता चरणदास महंत का भी नाम है.
इस मामले में संत शोभन सरकार के अलावा उनके चेले ओम बाबा के खिलाफ यह मामला दर्जहोगा. शिकायती पत्र में कांग्रेस नेता चरणदास महंत का भी नाम है. जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने खजाने की खोज में किले में खुदाई का विरोध किया था और साफ चेतावनी दी थी कि शोभन और ओम बाबा के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा.