बाडमेर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्तावित 22-24 अक्तूबर के बाडमेर दौरे से दो दिन पहले बम हमले की धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में मुख्यमंत्री के दौरे की अवधि में सर्किट हाउस को बम से उडाने की धमकी दी गयी है.
Advertisement
वसुंधरा राजे को मिली बम से उड़ाने की धमकी
बाडमेर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के प्रस्तावित 22-24 अक्तूबर के बाडमेर दौरे से दो दिन पहले बम हमले की धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र में मुख्यमंत्री के दौरे की अवधि में सर्किट हाउस को बम से उडाने की धमकी दी गयी है. बाडमेर के पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख ने मामले की […]
बाडमेर के पुलिस अधीक्षक परिस अनिल देशमुख ने मामले की पुष्टि करते हुए ‘बताया, ‘‘अज्ञात लोगों ने आज एक स्थानीय चैनल के कार्यालय में धमकी भरा पत्र भेजकर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरे के दौरान बाडमेर सर्किट हाउस को बम से उडाने की धमकी दी है.’
देशमुख ने बताया, ‘‘उन्हें पत्र की प्रति मिल गयी है. उसके बाद पत्र की जांच शुरू करवाने के साथ ही सुरक्षा इंतजाम को भी चाक चौबंद कर दिया गया है.’ उन्होंने पत्र का हवाला देते हुए बताया, ‘‘पत्र में मुख्यमंत्री के दौरे की अवधि में सर्किट हाउस में बम धमाका करने की धमकी दी गयी है.’ मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार, 22 अक्तूबर को बाडमेर पहुंचेंगी.
अगले दिन वह जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी और जाट नेता पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी की प्रतिमा का अनावरण करेंगी.सूत्रों के अनुसार निजी चैनल कार्यालय को मिले पत्र पर डाक विभाग की 19 अक्तूबर की मुहर भी लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement