नयी दिल्ली : सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले के आरोपी और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी सहायक अमित शाह ने आज सवाल खड़ा किया कि क्यों सिर्फ गुजरात में मुठभेड़ों की जांच की जा रही है.
उन्होंने इस विवाद में प्रधानमंत्री को घसीटने की कोशिश की. अपने खिलाफ मामले को फर्जी बताते हुए शाह ने कहा कि राजनैतिक उद्देश्यों की वजह से मोदी और भाजपा को बदनाम करने के लिए गुजरात को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देशभर में हुई मुठभेड़ के 1500 मामलों में से जिन 18 मामलों की जांच की जा रही है उनमें से 17 उनके राज्य का मामला है.
जमानत पर रिहा भाजपा महासचिव ने सवाल किया कि क्यों प्रधानमंत्री या केंद्रीय गृह मंत्री केंद्रीय एजेंसी आईबी से जुड़े मामलों में उसी तरह की जांच का सामना नहीं कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रभारी शाह ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘यह जांच भाजपा और नरेंद्र मोदी को बदनाम करने के लिए की जा रही है.’’