सांबा : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने पाकिस्तान की ओर से बढ़ते संघर्षविराम उल्लंघनों के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू कश्मीर के अपने दौरे के तहत हाल में हुए दो आतंकवादी हमलों के स्थलों का आज दौरा करने के साथ ही राज्य में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया.
शिंदे के साथ इस दौरान जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी और गुप्तचर एजेंसियों और बीएसएफ के शीर्ष अधिकारी मौजूद थे. शिंदे ने सांबा स्थित बीएसएफ मुख्यालय और दौरा किया जहां उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई.
इस दौरान बीएसएफ अधिकारियों ने संघर्षविराम उल्लंघनों तथा हाल में आयी बाढ़ से सीमा पर लगी बाड़ को हुए नुकसान को लेकर एक प्रस्तुति दी. अधिकारियों ने इस प्रस्तुति में यह भी बताया कि घुसपैठ प्रयासों की संख्या में बढ़ोतरी के मद्देनजर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाये हैं.