नयी दिल्ली : कांग्रेस ने एक बार फिर से मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कई तरह के आरोप लगाए हैं. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस के नेता और पूर्व वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा जब से एनडीए सरकार ने सत्ता संभाला है लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. देश की जनता में भय का माहौल व्याप्त है.
महंगाई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई अपने चरम पर है. देश की जनता को अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. लेखक अपने अवॉर्ड लौटा रहे हैं जिससे पूरी दुनिया में देश की छवि को धक्का लगा है.
आनंद शर्मा ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान का भी उल्लेख किया जिसमें उन्होंने लेखकों की ओर से साहित्य अकादमी अवॉर्ड लौटाने के सिलसिले को एक ‘गढ़े हुए संकट’ पर सरकार के खिलाफ ‘एक गढ़ी हुई कागजी बगावत’ करार दिया है. आनंद शर्मा ने लेखकों पर दिए गए जेटली के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
दादरी सहित कई मुद्दों पर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा एक अखबार को दिए गए साक्षात्कार के संबंध में शर्मा ने कहा कि पीएम के बयान को देखकर नहीं लगता कि वह इन मुद्दों के प्रति गंभीर हैं. पीएम ने इन मामलों में काफी देर से प्रतिक्रिया दी जिसकी कांग्रेस आलोचना करती है. सरकार का कर्तव्य है कि वह ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे जो देश की संप्रभुता के लिए खतरा हैं.