नयी दिल्ली : गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष से आज तीसरे दिन फिर पूछताछ की.उसे यह पूछताछ पश्चिम बंगाल में सारदा चिटफंड घोटाले के सिलसिले में की जा रही है.
घोष सारदा मीडिया ग्रुप के सीईओ थे. जांच एजेंसी के कार्यालय से बाहर आते हुए उन्होंने कहा, उन्होंने मुझसे कुछ सवाल पूछे. मैंने उनका जवाब दे दिया. मैं जांच में पूरा सहयोग कर रहा हूं.घोष से आज सात घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ हुई. ब्यौरा दिए बिना उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दस्तावेज एसएफआईओ को सौंपे थे.