मुंबई : शक्ति मिल परिसर में जिस स्थान पर गत 31 जुलाई को 18 वर्षीय टेलीफोन ऑपरेटर और 22 अगस्त को फोटो पत्रकार से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था वे एक–दूसरे से महज 300 मीटर की दूरी पर हैं. यह बात आज एक गवाह ने सत्र अदालत से कही.
स्केच आर्टिस्ट और एक पुलिस के फोटोग्राफर ने एक अदालत के समक्ष गवाही दी, जो टेलीफोन ऑपरेटर से सामूहिक बलात्कार के मामले की सुनवाई कर रही है.
विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम ने कहा, ‘‘पहला गवाह वह था जिसने शक्ति मिल परिसर का स्केच तैयार किया था जबकि दूसरा गवाह पुलिस का फोटोग्राफर था.’’