चेन्नई: तमिलनाडु के कई हिस्सों में उत्तर पूर्वी मानसून के प्रभाव के चलते भारी बारिश हो रही है, जो कम से कम दो दिन पहले आ गया है.मौसम विभाग ने कहा कि तमिलनाडु के बहुत से इलाकों और पुडुचेरी में अगले 24 घंटों में बारिश होगी.
चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एसआर रमणन ने कहा कि तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश तथा कर्नाटक के आसपास के क्षेत्रों के उपर उत्तर पूर्वी मानसून सक्रिय हो गया है. शहर में पिछले दो दिन से बारिश हो रही है जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. सरकार ने आज स्कूल..कॉलेजों की छुट्टी की घोषणा कर दी.