चंडीगढ : राधे मां पर यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाने वाली अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने एक और खुलासा किया है. डॉली बिंद्रा ने सोमवार को कहा कि राधे मां के खिलाफ मुंबई से पंजाब तक कई मामले दर्ज हैं, इसके बावजूद पुलिस राधे मां के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है. डॉली ने इस बार नरेंद्र मोदी के मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला राधे मां को बचा रहे हैं. हालांकि विजय सांपला ने डॉली के इस आरोप को खारिज किया है और कहा है कि यह उनका पब्लिसिटी स्टंट है.
इधर, डॉली बिंद्रा ने कल राधे मां पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया. इससे राधे मां के लिए नई मुसीबत खडी हो सकती है. रिएलिटी टेलीविजन शो बिग बॉस (सीजन चार) की प्रतिभागी रही डॉली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि राधे मां और उनके समर्थकों ने उनका यौन उत्पीडन किया.
पुलिस निरीक्षक राम दयाल ने इस बात की पुष्टि की कि उन्हें डॉली बिंद्रा से एक शिकायत मिली है और उनके आरोपों की जांच करने के लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है. डॉली ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस के एक पूर्व अधिकारी के शहर स्थित आवास पर कुछ महिलाओं और एक व्यक्ति ने उनका यौन उत्पीडन किया. अधिकारी ने यद्यपि डॉली के आरोपों का खंडन किया है. अभिनेत्री ने जोर देकर कहा कि उन्होंने पुलिस को सबूत दिये हैं जिसमें वीडियो क्लीपिंग और तस्वीरें शामिल हैं. यह पहली बार नहीं है जब राधे मां मुसीबत में फंसी हैं. गत अगस्त में वीडियो फैले थे जिसमें सतसंगों के दौरान राधे मां के श्रद्धालु उन्हें उठाकर इधर उधर ले जाते दिख रहे हैं.
राधे मां के खिलाफ अश्लीलता, धर्म के नाम पर व्यापार चलाने और धोखाधडी के लिए मामला दर्ज किया गया था. द्वारका पीठ के शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती और अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने उनके नासिक कुंभ मेला में आने पर प्रतिबंध लगा दिया था.