28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकनाथ शिंदे, 22 अन्य दंगे के आरोप से बरी

ठाणे: एक अदालत ने आज यहां वर्ष 2006 के दंगा के प्रयास के एक मामले में ठाणे के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे, महापौर संजय मोरे और कल्याण के पार्टी इकाई प्रमुख गोपाल लांदगे सहित कम से कम 23 शिवसैनिकों को बरी कर दिया. ठाणे के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आरएम कुलकर्णी ने पर्याप्त सबूतों के अभाव […]

ठाणे: एक अदालत ने आज यहां वर्ष 2006 के दंगा के प्रयास के एक मामले में ठाणे के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे, महापौर संजय मोरे और कल्याण के पार्टी इकाई प्रमुख गोपाल लांदगे सहित कम से कम 23 शिवसैनिकों को बरी कर दिया. ठाणे के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आरएम कुलकर्णी ने पर्याप्त सबूतों के अभाव में सभी को बरी कर दिया.आधा दर्जन महिलाओं सहित कुल 24 शिवसैनिकों के खिलाफ यह मुकदमा चला जबकि सुनवाई के दौरान फतेह बहादुरसिंह की मौत हो गई.
अभियोजन ने अदालत से कहा कि तीन सितंबर 2006 को कोली समाज हाल में हुई टीएमटी कर्मचारी संघ की बैठक में कथित आरोपी जबरन अंदर घुस आए, उन्होंने दंगा किया और वहां मौजूद लोगों पर हमले के अलावा संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.उनके खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा चला.आरोपी की ओर से पेश अधिवक्ता राजन सालंुके ने अदालत से कहा कि आरोपी अभियोजन द्वारा बताए गए किसी भी अपराध में शामिल नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें