नयी दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार का विकास मॉडल गुजरात से कहीं बहुत अच्छा है और दोनों के बीच कोई तुलना की ही नहीं जा सकती है.उत्तर पश्चिम दिल्ली के नांगलोई इलाके में एक सभा को संबोधित करते हुए शीला ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बुनियादी ढांचा और बिजली समेत विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सरकार के प्रदर्शन की तुलना गुजरात सरकार से नहीं की जा सकती. मोदी की ओर से किया जा रहा विकास और कुछ नहीं, बस बढ़ा चढ़ा कर किया जा रहा बखान है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘गुजरात और दिल्ली के विकास मॉडलों की कोई तुलना ही नहीं की जा सकती. दिल्ली में विकास मॉडल ने समावेशी विकास सुनिश्चित किया है जबकि गुजरात में समाज का एक बडा हिस्सा विभिन्न लाभों से वंचित रहा है.’’शीला ने कहा, ‘‘गुजरात के मुकाबले हमारा विकास मॉडल बहुत बेहतर है.’’ स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ज्यादा बेहतर तंत्र स्थापित किया है जबकि गुजरात मे व्यापक कुपोषण की रिपोर्टें हैं.
शीला ने कहा, ‘‘हमने चहुंमुखी विकास और समाज के सभी हिस्सों का कल्याण सुनिश्चित किया है. यहां कोई भेदभाव नहीं है, लेकिन गुजरात में लोगों के कुछ खास हिस्सों को विकास प्रक्रिया से अलग रखा गया है.’’ उल्लेखनीय है कि मोदी ने 29 सितंबर को दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए दीक्षित को ‘‘रीबन काटने वाली मुख्यमंत्री’’ बता कर शीला पर हमला किया था.