30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीना बोरा हत्याकांड : इंद्राणी की खराब सेहत के पीछे गड़बड़ी की आशंका, सीबीआई करेगी मामले की जांच

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी को हाल में अस्पताल में भर्ती कराये जाने के प्रकरण पर गौर करेगी और उसने इस संबंध में महाराष्ट्र प्रशासन से उसके शरीर से लिए गए तरल पदार्थ नमूने को संरक्षित रखने और इस घटना पर रिपोर्ट देने को कहा […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार उसकी मां इंद्राणी मुखर्जी को हाल में अस्पताल में भर्ती कराये जाने के प्रकरण पर गौर करेगी और उसने इस संबंध में महाराष्ट्र प्रशासन से उसके शरीर से लिए गए तरल पदार्थ नमूने को संरक्षित रखने और इस घटना पर रिपोर्ट देने को कहा है.

सूत्रों ने बताया कि इस हत्याकांड की जांच अपने हाथों में ले चुकी सीबीआई ने महाराष्ट्र सरकार से विभिन्न तरह के तरल नमूनों (पेट साफ करने से निकले पदार्थ, पेशाब और रक्त) को संरक्षित रखने को कहा है जो हाल ही में उसे अस्पताल में भर्ती किये जाने के दौरान लिए गए थे.जांच एजेंसी ने राज्य सरकार को बायकुला जेल की जांच रिपोर्ट तथा अधिकारियों द्वारा तैयार अन्य किसी भी रिपोर्ट को उसे प्रदान करने तथा इस घटना के संदर्भ में की गयी कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है.

सूत्रों ने कहा कि एजेंसी पहले से ही जेल के तीन आरोपियों से पूछताछ करने की योजना बना रही है जिसके लिए उसे 19 अक्तूबर तक के लिए अनुमति मिल गयी है.फिलहाल जेल में बंद इंद्राणी को दो अक्तूबर को यहां सरकारी जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उसने बेचैनी की शिकायत की थी। उसे चार दिन बाद छह अक्तूबर को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.

इंद्राणी के अस्पताल में रहने के दौरान जेल में दवाएं जरुरत से ज्यादा लेने के संदेह पर विरोधाभासी रिपोर्ट आयी थी। एक रिपोर्ट में कहा गया था कि उसे जरुरत से ज्यादा दवा ली जबकि दूसरे में इसका खंडन किया गया था.महाराष्ट्र सरकार ने इस घटना की जांच महानिरीक्षक (जेल) बिपिन कुमार सिंह की अगुवाई में करने का आदेश दिया था.
इंद्राणी को अपनी ही बेटी शीना की हत्या करने में उसकी कथित भूमिका को लेकर इस साल 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था। शीना की 24 अप्रैल, 2012 को हत्या कर दी गयी थी और उसके अगले दिन उसका शव जलाकर रायगढ जिले के जंगल में दफन कर दिया गया था। शीना इंद्राणी की पिछली शादी पैदा हुई बेटी थी.
इस हत्याकांड में दो अन्य आरोपी – उसके पूर्व ड्राइवर श्यामवीर राय और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना हैं.सूत्रों ने बताया कि जांच का निरीक्षण कर रहे उपमहानिरीक्षक लता विजय कुमार ने टीम से मुम्बई पुलिस द्वारा प्रदत्त सभी दस्तावेजों पर गहनता से विचार करने को कहा है, उसके बाद जेल में पूछताछ शुरु हो सकती है. मुम्बई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी.
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई अपनी जांच के दौरान शीना के भाई, उसके दोस्त राहुल और इंद्राणी के पति पीटर मुखर्जी समेत सभी संदिग्धों की भूमिका का परीक्षण करेगी.सूत्रों के अनुसार फिलहाल सीबीआई यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मुम्बई पुलिस के निष्कर्षों में कहीं कोई अधूरा अंश तो नहीं है जिसका इस मामले को पुख्ता बनाने के लिए जांच करने की जरुरत है, उसके बाद इस हत्या की मंशा से जुडे सभी पहलुओं का परीक्षण किया जाएगा.
महाराष्ट्र सरकार ने 10 दिन पहले इस कांड की जांच सीबीआई को सौंपने की घोषणा की थी जिसके बाद इस केंद्रीय जांच एजेंसी की विशेष अपराध शाखा ने इंद्राणी, संजय खन्ना और राय के खिलाफ यहां विशेष अदालत में मामला दर्ज किया था.सीबीआई ने आपराधिक साजिश, हत्या, अपहरण, सबूतों को नष्ट करने, जहर देकर नुकसान पहुंचाने समेत भादसं की विभिन्न धाराओं तथा हथियार कानून के तहत मामला दर्ज किया था.
सीबीआई ने यह मामला अपने हाथ में लिया था जो पहले मुम्बई पुलिस ने दर्ज किया था और उसने आरोप लगाया था कि गिरफ्तार इन तीनों ने शीना की हत्या की साजिश रची.जांच एजेंसी के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि इस साजिश के तहत आरोपियों ने कथित रुप से शीना को अगवा कर उसे मार डाला एवं उसका शव ठिकाने लगा दिया.
सीबीआई को इस हत्याकांड की जांच सौंपने का निर्णय तब लिया गया जब मुम्बई पुलिस के पूर्व प्रमुख राकेश मारिया की निरीक्षण भूमिका पर कई दिनों तक अनिश्चितता छायी रही। मारिया को जांच के बीच में ही हटा दिया गया था जबकि उन्होंने इस जांच में सक्रिय भूमिका निभायी थी.महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के पुलिस महानिदेशक संजीव दयाल की इस स्थिति रिपोर्ट पर जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया कि यह मामला बस हत्या तक सीमित नहीं है बल्कि उसमें वित्तीय लेन-देन से जुडे कई सवाल हैं जिनका जवाब नहीं मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें