नयी दिल्ली : दादरी में गोमांस खाने की अफवाहों को लेकर भीड द्वारा एक व्यक्ति की हत्या और उसके बेटे को घायल करने की घटना की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि ‘स्थानीय घटनाओं’ के लिए केंद्र को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है और लोग खासकर युवा पीढी इस तरह की घटनाओं में नहीं बल्कि विकास मंें रुचि रखती है. मंत्री ने यह भी कहा कि कई ‘स्थानीय घटनाएं’ दुर्भाग्यपूर्ण हैं और निंदनीय भी हैं लेकिन किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले स्थानीय हालात पर ध्यान देना चाहिए.
Advertisement
स्थानीय घटनाओं के लिए केंद्र को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता: नायडू
नयी दिल्ली : दादरी में गोमांस खाने की अफवाहों को लेकर भीड द्वारा एक व्यक्ति की हत्या और उसके बेटे को घायल करने की घटना की पृष्ठभूमि में केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि ‘स्थानीय घटनाओं’ के लिए केंद्र को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है और लोग खासकर युवा पीढी इस […]
नायडू ने कहा, ‘‘लोग विकास चाहते हैं. मैं आपको बता दूं कि उनकी किसी और चीज में रुचि नहीं है. लोग उब रहे हैं… दादरी में जो हुआ, कौन सही है, कौन गलत है, यह लोगों के लिए मुद्दा नहीं है. यह किसकी सरकार है? क्या यह स्थानीय सरकार है? विधि व्यवस्था राज्य सरकार का मुद्दा है. ये स्पष्टीकरण देना होगा लेकिन लोगों की इसमें रुचि नहीं है.” शहरी विकास मंत्री ने कहा कि युवा पीढी विकास, अच्छी नौकरियां, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, सामाजिक सुरक्षा चाहती है. उन्होंने इन लक्ष्यों की दिशा में मोदी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देने के लिए जन धन योजना, अटल पेंशन योजना जैसी सरकारी योजनाओं की भी बात की.
उन्होंने कहा, ‘‘यहां-वहां दूसरी चीजें हो रही हैं. ये सब केंद्र सरकार के कारण नहीं हैं. ये स्थानीय घटनाएं हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं. उनमें से कुछ निंदनीय भी हैं. लेकिन साथ ही आपको संवेदनाओं, स्थानीय हालात को समझना होगा और फिर निष्कर्षों पर पहुंचना होगा .”
नायडू की टिप्पणियां ऐसे समय में आयी हैं जब दादरी में हुई घटना को लेकर व्यापक राजनीतिक द्वंद्व चल रहा है. नायडू ने फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में ये बातें कहीं. कार्यक्रम में केंद्र की महत्वाकांक्षी स्मार्ट सिटी परियोजना पर चर्चा की गयी. उन्होंने कहा कि लोगों की भागीदारी महत्वपूर्ण है और इसलिए उद्योग जगत की भूमिका भी महत्वपूर्ण है.
मंत्री ने सरकार के आलोचकों को घेरते हुए कहा, ‘‘लोगों की भागीदारी के बिना कुछ भी सफल नहीं हो सकता. और उद्योग क्या है? आप लोग हैं ना. आप पाकिस्तान के साथ व्यापार करने के लिए तैयार हैं जबकि अपने भारतीय उद्योगपतियों के साथ व्यापार करने के लिए तैयार नहीं हैं.” नायडू ने जानना चाहा कि ‘उद्योग समर्थक’ बताकर सरकार की आलोचना करने वाले ‘उद्योग विरोधी’ तो नहीं हैं.
उन्होंने स्पष्ट रुप से कांग्रेस की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘और फिर आप नारेबाजी करते हैं, अडाणी, अम्बानी हाय हाय…मुझे बहुत चिढ हुई, मैंने कहा अडाणी अम्बानी ‘आपका मेहरबानी है’, हमारा नहीं है. हमें आए कुछ ही महीने हुए हैं.” उन्होंने कहा कि सरकार सुधारों की रफ्तार तेज कर रही है और जीएसटी विधेयक, नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंटस विधेयक, भूमि विधेयक जैसे कई महत्वपूर्ण विधेयक इस समय संसद में हैं. उन्होंने कहा कि अगले सत्र में रियल इस्टेट विधेयक भी पेश किया जा सकता है.
स्मार्ट शहर योजनाओं के लिए विदेशी कंपनियों का चयन
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि भारत के स्मार्ट शहर मिशन के प्रति वैश्विक स्तर पर काफी रचि देखने को मिली हैं. अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जापान सहित 14 देशों की कंपनियों का 42 मिशन शहरों के लिए स्मार्ट शहर योजना बनाने को चयन किया गया है. नायडू ने आज यहां उद्योग मंडल फिक्की के एक कार्यक्रम में कहा कि 88 मिशन शहरों ने सलाहकार का चयन किया है जो उनकी स्मार्ट शहर योजनाओं की तैयारियों में मदद दंेगे. उन्होंने कहा कि मिशन को लेकर विदेशों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड, स्पेन, इटली, बेल्जियम, नॉर्वे, जापान, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण अफ्रीका तथा अबू धाबी सहित 14 देशों की कंपनियों का चयन 42 मिशन शहरों के लिए शहर स्तर की स्मार्ट सिटी योजना की तैयारियों के लिए चयन किया गया है.
नायडू ने कुछ कंपनियों के नामों का जिक्र करते हुए कहा कि नीदरलैंड की थिंक आफ इकराय नीदरलैंड बीवी ने बिहार के भागलपुर की स्मार्ट शहर योजना के लिए बोली में सफलता हासिल की है. बेल्जियम की ट्रैक्टेबल इंजीनियरिंग एसए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की स्मार्ट शहर योजना से जुडी है, इसी तरह नीदरलैंड की हास्कोनिंग डीएचवी कंसल्टिंग गुजरात के दाहोड, ब्रिटेन की माट मैकडानल्ड जयपुर, जापान की डेलायट टच तोहमात्सु पश्चिम बंगाल के बिधाननगर और दक्षिण अफ्रीका की डाटा वर्ल्ड सिक्किम के दूरदराज के नामची के लिए स्मार्ट शहर योजना बनाने में मदद करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement