नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए आज कहा कि यह केवल कूटनीति ही नहीं अपितु सैन्य संबंधों का भी मामला है.उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार इस मामले को उच्च प्राथमिकता दे रही है.खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह केवल कूटनीति का मामला नहीं है. यह सैन्य संबंधों का मामला है. दोनों पक्षों की सेनाएं वास्तविक जमीनी हालात के बारे में जानती हैं.’’
मंत्री ने रक्षा बलों पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा, ‘‘ हम संयम, दृढता और प्रतिबद्धता दिखाने तथा किसी भी आक्रमण का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहने के लिए उनके बहुत आभारी हैं.’’