मुरैना (मप्र) : शहर में कन्या भ्रूण मिलने का एक और मामला सामने आया है. भ्रूण को एक कुत्ता नाले से निकालकर लाया था. लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने भ्रूण को छुडाकर पुलिस के हवाले किया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, कल सुबह पतिराम सिकरवार नामक युवक पुराना बस स्टैंड परिसर स्थित मंदिर से दर्शन कर निकला तो उसने एक कुत्ते को मुंह में भ्रूण लेकर भागते देखा. उसने तत्काल लाठी की सहायता से कुत्ते के मुंह से भ्रूण को छुडाया और इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने भ्रूण को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. यह कन्या भ्रूण था.नगर में इससे पहले भी 25 सितंबर को सब्जी मंडी के पास स्थित सरकारी आवास के पीछे से पोलिथीन में लिपटा एक कन्या भ्रूण बरामद किया गया था. पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.