नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक हजार टन सोने की खोज के लिए खुदाई करने पर नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार का मखौल उडाया है. उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी के सपने के आधार पर सोने की खोज करने से पूरा विश्व हम पर हंस रहा है. उन्होंने कहा कि स्विस बैंकों में इतने सारे रुपये पडे हैं, उसे खोजने की बजाय सरकार सपने में देखे गये सोने को ढूंढ रही है.
वहीं इस संबंध में कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी का कहना है कि यह राज्य सरकार का निर्णय है और हमारी सरकार का सोने की खोज से कोई लेना-देना नहीं है.विहिप नेता अशोक सिंघल ने इस संबंध में कहा है कि सिर्फ सपने के आधार पर सोने की खोज बेमानी है, हमारे पास इससे संबंधित विज्ञान है, हमें उसकी मदद लेनी चाहिए. लेकिन भाजपा नेता उमा भारती का कहना है कि सपने के आधार पर सोने की खोज करने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने तो यहां तक कहा कि सोना राज्य सरकार को न सौंपा जाये, वरना सपा उसे बेचकर खा जायेगी.