नयी दिल्ली: गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) ने गुरुवार को सारदा चिट फंड घोटाले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद कुणाल घोष से आठ घंटे तक पूछताछ की. घोष से अगले सप्ताह दोबारा पूछताछ किए जाने की संभावना है.सूत्रों ने कहा कि घोष से सारदा समूह के चेयरमैन सुदिप्त सेन के विदेशों तथा फुटबॉल क्लबों से संबंधों के बारे में पूछा गया.
घोष ने कहा, ‘’मैंने अपनी ओर से सवालों का सही तरीके से जवाब देने का प्रयास किया. मैंने तथ्य बताए. मैं एसएफआईओ के साथ सहयोग कर रहा हूं.’’ एसएफआईओ कार्यालय से बाहर आने के बाद घोष ने संवाददाताओं से कहा, ‘’मुझेलगता है कि सबसे पहले वे मुझसे मेरी स्थिति स्पष्ट करना चाहते थे. उसके बाद उन्होंने और सवाल किए. वे पता लगाना चाहते हैं कि पैसा कहां है.’’ घोष से सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक पूछताछ की गई.
घोष से 21 अक्तूबर को दोबारा पूछताछ हो सकती है. सूत्रों ने कहा कि घोष ने अधिकारियों को बताया है कि वह कंपनी के सिर्फ एक कर्मचारी मात्र थे. यहां तक कि कर्मचारियों के वेतन के भुगतान के लिए उन्होंने अपना पैसा खर्च किया था.