राउरकेला : ओडिशा के राउरकेला स्थित इस्पात संयंत्र में आज अचानक विस्फोट हो गया. मीडिया में जो खबरें आ रही हैं उसके अनुसार विस्फोट की घटना में चार मजदूर घायल हो गये हैं.घायलों को अस्पताल में भर्ती करया गया है.
FLASH: Blast in Rourkela steel plant, four laborers injured. More details awaited.
— ANI (@ANI) September 29, 2015
विस्फोट कैसे हुई इसकी जांच की जा रही है. विशेष खबर ही अभी प्रतिक्षा है.