24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन

जम्मू : जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने भारतीय अग्रिम सीमा चौकियों पर आज अकारण गोलीबारी की जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई की. पाकिस्तानी सैन्य बलों ने पिछले चार दिन में आठवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.सीमा सुरक्षा बल […]

जम्मू : जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियों के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने भारतीय अग्रिम सीमा चौकियों पर आज अकारण गोलीबारी की जिसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने भी जवाबी कार्रवाई की.

पाकिस्तानी सैन्य बलों ने पिछले चार दिन में आठवीं बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया जम्मू जिले में आर एस पुरा सीमा क्षेत्र पर खरकोला सीमा चौकी के निकट अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुबह साढे नौ बजे कुछ लोगों को संदिग्ध गतिविधियां करते देखा गया.

अधिकारी ने बताया कि सीमा रेखा की रक्षा कर रहे बीएसएफ के जवानों ने इन लोगों को खरकोला सीमा चौकी के निकट ललकारा. इस दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने अग्रिम इलाके में अकारण गोलीबारी शुरु कर दी.बीएएस के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. ताजा रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी थी.

पाकिस्तानी सैनिक संघर्ष विराम का लगातार उल्लंघन कर रहे हैं.पाकिस्तानी सेना ने 16 अक्तूबर को उरी क्षेत्र के कामलकोट अग्रिम इलाके, पुंछ जिले के कृष्णाघाटी और भिम्बरगली सब सेक्टरों तथा सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगू चक और काटव सीमा चौकियों को हमला करके तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था.

पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले के हमीरपुर-बालाकोट सब सेक्टर में अग्रिम भारतीय चौकियों पर 15 अक्तूबर को गोलीबारी की थी जिसमें 15 बिहार रेजीमेंट के लांसनायक एम एफ खान शहीद हो गए थे.

इसी दिन पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के हमीरपुर और भीमभेर गली सब-सेक्टरों में नियंत्रण रेखा से लगे अग्रिम क्षेत्रों में मोर्टार हमलों के अलावा छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी.

पाकिस्तानी सेना ने 14 अक्तूबर को सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास काटव सीमा चौकी पर गोलीबारी की थी जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कांस्टेबल एम बसु घायल हो गए थे.

इस बीच इस्लामाबाद में एक सैन्य सूत्र ने दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर सीमा सुरक्षा बल की गोलीबारी में पाकिस्तान रेंजर्स का एक जवान मारा गया.यह घटना छपरार सेक्टर में हुई.सूत्र ने कहा, खरकोला चौकी में बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें